In Bihar's capital Patna on Tuesday, the politics of Indigo's manager Rupesh Kumar Singh has been heated in broad daylight. CM Nitish Kumar has come on the target of opposition. Former deputy CM and RJD leader Tejashwi Yadav, while attacking Bihar government, said that Bihar is not running on Nitish Kumar, he should resign as CM
बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार को इंडिगो के मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की दिनदहाड़े हुई हत्या को लेकर सियासत गरमागई है. सीएम नीतीश कुमार विपक्ष के निशाने पर आ गए है. पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार पर बिहार नहीं सभंल रहा है उनको सीएम पद से इस्तीफा दे देना चाहिए
#TejashwiYadav #NitishKumar #BiharNews